रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही कैश लिमिट की सीमा खत्म कर सकती है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि पुराने नोट के बदले नए नोट लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
ड्रग्स कारोबारी विक्की गोस्वामी को केन्या ने अमेरिका को सोंप दिया , चलेगा मुकदमा
इस समय सेविंग बैंक खातों से एक हफ्ते में 24,000 रुपये और महीने में 96,000 रुपये निकालने की अनुमति है। एटीएम से 1 दिन में वर्तमान में एक बार में ही 24 हजार रुपये निकाला जा सकता है।
ऐसा करने से सेक्स में लडकियों को आता है खूब मज़ा!!!!!!!!!!!!!!!
सरकार ने गत 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोटों का चलन बंद कर दिया था। जनता से उन्हें अपने बैंक खातों में जमा कराने या बैंकों, रिजर्व बैंक या डाकखानों से बदलवाने का आदेश दिया था। इसके कारण बाजार में नोटों की कमी पड़ गयी और स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने बैंक निकासी पर सीमा तय कर रखी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, बचत बैंक खाते से सप्ताह में निकासी की 24,000 की सीमा को छोड़ कर अब अन्य सभी पाबंदियां हटायी जा चुकी हैं। यह सीमा भी अब कुछ ही दिन की बात है।
दास ने यह भी कहा कि करंसी की आपूर्ति और उसका प्रबंध भारतीय रिजर्व बैंक का काम है। बचत बैंक खातों से निकासी की बची खुची सीमा हटाने का निर्णय केंद्रीय बैंक ही निकट भविषय में लेगा। उन्होंने कहा कि बचत बैंक खातों से एक माह में केवल कुछ गिनी चुनी निकासियां ही एक लाख तक की होती हैं। इसलिए आज भी व्यावहारिक तौर पर बैंक निकासी पर कोई सीमा नहीं रह गयी है। मुझे लगता है कि वापस लिए गए नोटों की जगह नए नोट डालने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। मैं करीब-करीब इस लिए कह रहा हूं क्योंकि अभी 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा बनी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal