केबीसी एक ऐसा टीवी शो है जो मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञानवर्धन भी करता है. जिस कारण हर उम्र के लोगों के बीच यह खूब पसंद किया जाता है.
वहीं केबीसी का मंच लोगों को अपने सपनों को पूरा करने का एक अवसर भी प्रदान करता है. जिस कारण लोग इससे जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत करने से भी नहीं कतराते हैं. सालों साल इस शो में भाग लेने के लिए परिश्रम करते हैं.
केबीसी एक क्विज प्रोगा्रम है. जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा जाता है. सिविल सर्विस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों की भी इच्छा इस शो से जुड़ने की रहती है. क्योंकि यह प्रोग्राम उनके करियर से संबंधित पढ़ाई में भी मददगार साबित होता है.
सोनी टीवी पर 9 मई से कौन बनेगा करोड़पति शुरू हो रहा है जिसके लिए रात 9 बजे से रजिस्ट्रे्रशन की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है, जो 22 मई तक के लिए रहेगी.
अमिताभ बच्चन हर रोज रात 9 बजे दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे. जिसका जवाब मैसेज और एप के जरिए भेजा जा सकता है. चयनित होने के बाद अन्य प्रक्रिया को पूरा करना होगा.