रिलायंस जिओ ने अपने ग्रहकों के लिए 1 मार्च से जिओ की प्राइम मेंबरशिप देना शुरू कर दिया है। आधिकारिक तौर पर दो किस्म के रीचार्ज के लिए ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर पेश किया है। इस सेवा की मदद से कंपनी के ग्राहक किफायती दाम में 4जी डेटा के साथ अन्य सुविधाएं पा सकेंगे। ऐसा लगता है कि रिलायंस जिओ ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
बढ़ गया जेब पर बोझ, आज रात से 2 रुपये लीटर महंगा मिलेगा अमूल दूध

सरकार ने सभी बैंक खातों को नेट बैंकिंग से जोड़ने के दिए निर्देश
यह ऑफर जिओ प्राइम सब्सक्राइबर के लिए है। जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक अगर 303 रुपये का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें जिओ की ओर से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। बता दे की 201 रुपये वाले एड-ऑन पैक का मतलब है कि ग्राहक को 28 दिनों की वैधता वाले पैक के साथ 5 जीबी और डेटा दिया जाएगा। वहीं, 499 रुपये और उसके ऊपर के रीचार्ज पर रिलायंस जिओ की ओर से अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि 10 जीबी डेटा पैक की कीमत 301 रुपये है जो हम ग्राहक को मुफ्त दे रहे हैं।गौर हो की जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन को लॉन्च करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि नई सेवा से डेटा की कीमत तो कम होगी ही और ग्राहकों को 10,000 रुपये तक की जिओ ऐप सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी। यह सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है। अब कंपनी के नए ऑफर आ जाने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में और ज्यादा डेटा मिलेगा। आप यहां क्लिक करके जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन के सभी प्लान के बारे में जान सकते हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
