खुशखबरी कोरोना महामारी के मद्देनजर यूपी के प्रयागराज के निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक निजी स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ की है। स्कूल की प्रिंसिपल ममता मिश्रा ने बताया कि ‘स्कूल में समाज के अलग-अलग तबके के लोग पढ़ते हैं।

सभी बच्चों के मां-बाप के लिए ऐसी स्थिति में फीस देना संभव नहीं है। ऐसे में हमने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने सभी निजी स्कूल प्रबंधनों को स्कूल फीस माफ करने की अपील की है। इस संबंध में शनिवार को पत्र जारी किया गया है।

पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व संकट में है। आज नहीं तो कल हम इसपर भी जीत पा लेंगे। लेकिन, इस विजय के बाद कई चुनौतियां खड़ी होगी।

ऐेसे में स्कूल प्रबंधनों से अपील है कि वह इस आपता के दृष्टिगत बच्चों के अगले तीन माह की फीस माफ करने की अपील की जिससे बड़ी आबादी को बड़े संकट से निपटने की ताकत मिलेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी निजी स्कूल प्रबंधन से अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव न बनाने की अपील की है।

डीआईओएस ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। इन हालातों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अभिभावकों को राहत देने के लिए कहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com