खिलाइये अपने बच्चो को मैदा चॉकलेट रिंग

चॉकलेट खाना बच्चों और बड़ो सभी को पसंद होता है. चॉकलेट केक,चॉकलेट इडली और ऐसी बहुत सी चीजे आपने खाई होगी लेकिन

ri_587c754838f39आज हम आपको घर पर मैदा चॉकलेट रिंग बनाने की आसान विधि बता रहे हैं. जिसे बच्चे बहुत पसंद करेंगे. 

सामग्री-

1 कटोरी मैदा,250 ग्राम घी,2 चम्मच कोको पाऊडर,1 चम्मच बेकिंग पाऊडर,पिस्ता(कटा हुआ),बादाम आवश्कतानुसार,3 चम्मच दही,1 कटोरी चीनी,पानी जरूरतानुसार

विधि-

1-मैदे में घी, बेकिंग पाऊडर और दही डालकर मिला कर गूंथ लें. 

2-इसके बाद इसकी मोटी रोटी बनाकर इसे किसी छोटी-सी कटोरी से गोल आकार दें. 

3-एक और इससे छोटी कटोरी लेकर इसे बीच में से रिंग का आकार दें. इसी तरह सारे रिंग बना लें. 

4-कडाही में तेल गर्म करके इसमें रिंग गुलाबी होने कर तलें. 

5-एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर तीन तार की चाश्नी बना लें. 

6-चाश्नी तैयार होने पर इसमें कोको पाऊडर भी डालें. इसमें अब तले हुए मैदा रिंग डाल कर अच्छी तरह लपेटें. 

7-एक प्लेट में मैदा रिंग निकाल कर रखें और इसे ऊपर से मेवे के साथ सजाकर सर्व करें. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com