कड़ी सुरक्षा के बीच इलाहाबाद विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू
कड़ी सुरक्षा के बीच इलाहाबाद विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच इलाहाबाद विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस प्रशासन के साथ मंगलवार को एक बैठक की। बैठक में सचल दल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने पर चर्चा हुई। पिछले वर्ष सीएमपी में सचल दल की गाड़ी पर पर नकलचियों द्वारा बम फेंकने की घटना को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र लिखकर पर्याप्त सुरक्षा मांगी थी।कड़ी सुरक्षा के बीच इलाहाबाद विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू

मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि केपीयूसी व छात्रसंघ भवन गेट पर सघन चेकिंग की जाएगी। इस दौरान दोनों गेटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस उपाध्याय व चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com