नवंबर में जन्मे लोग बेहद लकी, धनवान और मस्तमौला किस्म के माने जाते हैं लेकिन उनका भाग्य ऐसा तभी होता है जब वह कड़ी मेहनत और परिश्रम करें अन्यथा उनका भाग्य उनका साथ नहीं देता।
नवंबर में जन्मे लोग सकारात्मक तौर से खुशमिजाज, ईमानदार, विश्वसनीय, बहादुर और शिक्षित होते हैं और नकारात्मक तौर से हठी, क्रोधी, अनुभवहीन, आलसी, दूसरों पर निर्भर रहने वाले और बेहद आसानी से गुस्सा करने वाले माने जाते हैं।इन्हीं कुछ कारणों की वजह नवम्बर में जन्मे लोग असफल हो सकते हैं वरना यह काफी भाग्यशाली माने जाते हैं।
नवंबर में जन्मे लोग होशियार एंव बेहद सुंदर होते हैं। इन्हें अपनी ईमानदारी और सच्चाई की वजह से समाज में सम्मान प्राप्त होता है। यह चाहे जहां भी जाएं परिवार, करियर और हर जगह इन्हें अपने भाग्य का साथ मिलता है और आमतौर पर यह दर्द और परेशानियों से मुक्त होते हैं। इनका पूरा जीवन सुरक्षित और खुशहाली से भरा होता है।
अपनी जन्मतिथि के अनुसार चुने सही जीवनसाथी, मूलांक बताएगा कितना भरोसेमंद है आपका पार्टनर…
करियर में एक बार निराशा का सामना करने के बाद नवंबर में जन्मे लोग का आत्मविश्वास कम हो जाता है।