नई दिल्ली: फिलीपींस के दक्षिणी द्वीप मिनडानो स्थित एक कैथोलिक चर्च के बाहर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ग्रेनेड विस्फोट से 16 लोग घायल हो गए।
मिडसयाप शहर पुलिस प्रमुख बेरनार्डो टायोंग ने बताया कि निनो पारिस चर्च के बाहर हुए विस्फोट में बहुत से लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इलाके में और ग्रेनेड अथवा विस्फोटक होने की रिपोर्टें हैं।
फिलहाल किसी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलीपींस की राजधानी मनीला में अमेरिकी दूतावास ने अपहरण और बम की धमकियों के मद्देनजर अपने देश के नागरिकों को दक्षिणी द्वीपों की यात्रा पर न जाने की चेतावनी दी है।
गत सितंबर में फिलीपीेंस के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्टे के गृहनगर डवाव सिटी में एक बाजार में बम विस्फोट की घटना में 14 लोग मारे गये थे और करीब 70 अन्य घायल हुये थे। इस मामले में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक समूह के नौ लोगों को गिरतार किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal