वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन एक बीबीएल मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त साथी खिलाड़ी से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गईं। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल नहीं पाई और अंततः दोनों आपस में टकराते हुए मैदान के बाहर लगे होर्डिंग से टकरा गईं। इससे डिएंड्रा के सिर में चोट आई है और उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान के बाहर ले जाया गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना मैच के 11वें ओवर की है।
बल्लेबाज ने गेंदबाज हैडी ब्रिरकेट की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से मारा। उस समय दोनों फील्डर डॉटिन और हैरिस गेंद को लपकने का प्रयास करने के लिये बाउंड्री के पास एक दूसरे से टकरा गईं। डॉटिन को इस घटना में सिर पर चोट लगने का संदेह है जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हैरिस भी गिरीं लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी और वह मैच के अंत तक मैदान पर रहीं।
अस्पताल में एक्सरे किया गया और ये पता करने की कोशिश की गई कि कहीं गाल की हड्डी तो नहीं टूट गई है। इसके अलावा कई टेस्ट भी किए जाने हैं इसके बाद ही डॉक्टर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। इसके पहले भी हीट टीम की क्रिकेटर हॉली फेरलिन का साथी खिलाड़ी के साथ सिर टकरा गया था और वह हल्की सी चोटिल हो गई थीं। जिसके बाद वह मंगलवार का मुकाबला नहीं खेलीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal