क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर
क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर

क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर

क्रिकेट की अगली सनसनी कहे जा रहर मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने नाम के आगे एक और बड़ी उपलब्धि लिखा दी है..उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ओंगोल में खलते हुए एक रणजी के मैच के पहले दिन शतक ठोक 114 रन जमाए. इसी के साथ उनके रणजी ट्रॉफी में अब 4 शतक हो गए हैं.क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर

पृथ्वी के नाम रणजी ट्रॉफी में अब रिकॉर्ड शतक दर्ज हो गए है. 18 साल के पृथ्वी की उम्र में 4 शतक किसी के नाम नहीं हैं. इसके साथ ही अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी के कुल 5 शतक हो गए हैं, जो इनकी उम्र के हसाब से सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक हैं. सचिन ने इस उम्र में 7 शतक लगाए थे.

पृथ्वी ने 7 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 5 शतक लगाए हैं- 120 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी) 154 रन विरुद्ध इंडिया ब्लू (दिलीप ट्रॉफी) 123 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी) 105 रन विरुद्ध ओड़िशा (रणजी) 114 रन विरुद्ध आंध्र प्रदेश (रणजी).आपको बता दें कि जब पृथ्वी 14 साल के थे तब उन्हें हैरिस शील्‍ड क्रिकेट टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ 546 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

जिसके बाद 14 साल के पृथ्वी के साथ क्रिकेट इक्विपमेंट मैनुफैक्चर कंपनी एसजी ने 36 लाख रुपये की डील की थी. क्रिकेट जगत के सुनील गावस्‍कर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने वाली इस कंपनी के साथ जुड़ने वाले सबसे यंग क्रिकेटर बन गए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com