मुंबई : हिमेश रेशमिया की म्यूजिक कंपनी के सीईओ एंडी सिंह ने बीते दिनों पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था. अब फेमस टीवी शो क्राइम पेट्रोल के एक्टर ने खुदकुशी कर ली है.
‘क्राइम पेट्रोल’ में पुलिस का रोल निभाने वाले कमलेश पांडे ने सोमवार रात को साली के घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. नशे में धुत कमलेश ने करीब डेढ़ बजे रिवॉल्वर निकाली और खुद को गोली मार ली. उनकी मौत मौके पर ही हो गई.
क्राइम पेट्रोल के एक्टर का परिवार
यह घटना संजीवनी नगर साईं कालोनी में हुई. इस घटना के पीछे साली की बेटी की शादी उनसे बिना पूछे तय किए जाने की वजह से कमलेश बहुत नाराज थे.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे जाँच की जाएगी.
उन्होंने कई अन्य टीवी सीरियलों में भी काम किया था. कमलेश ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘ये हैं मोहब्बते’, ‘काला टीका’, ‘टशन ए इश्क’, ‘दीया और बाती’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal