ख़ुद को संभ्रांत और प्रगतिशील समझने वाले ऑस्ट्रेलिया देश के इन लोगों ने तो हद ही कर दी प्रमोशन के और भी तरीके अपनाए जा सकते थे लेकिन मॉडल्स को तस्तरी के तौर पर पेश करना कोई अच्छा संदेश तो नही दे रहा है, ये इवैंट है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के एक बार का, उनके प्रचार-प्रसार को इस स्तर तक ले गया कि, उसने सारे लोगों को हैरान और गुस्सा कर दिया।

क्रूस बार की री-लॉंच पार्टी मे महिलाओं को टेबल पर लेटा कर उनके ऊपर फलों को रखा गया कहने का मतलब ये है की महिलाओ को एक तस्तरी की तरह इस्तेमाल किया गया। बात सिर्फ इतनी नही है उन महिलाओं को नग्न रखा गया और उनके शरीर के ऊपर फलों को परोसा गया और पुरुषों को बतौर सजावट रखा गया। कैसा लगेगा अगर आपको ऐसे ट्रीट किया जाए ? देखिये इस इवैंट की वो तस्वीरे जिसने महिला की परिभाषा को शर्मशार किया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
