श्रद्धा और अभिनेता अर्जुन कपूर स्टारर ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में अभिनेत्री श्रद्धा और अभिनेता अर्जुन बारिश में एक-दूसरे से दूर खड़े नजर आ रहे हैं.
यह पोस्टर चेतन भगत के नॉवेल की याद दिलाता है. पोस्टर की टैगलाइन ‘दोस्त से ज्यादा गर्लफ्रेंड से कम’ भी ध्यान खींच रही है.
फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा. कुछ दिन पहले भी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें श्रद्धा और अर्जुन बारिश में रोमांटिक अंदाज में नजर आएं
ये फिल्म चेतन भगत की किताब ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के किरदार में नजर आएंगे.
Our trailer is our very very soon! 7 days to go!! #HalfGirlfriend#19thMay @mohit11481 @chetan_bhagat @arjunk26
फिल्म में श्रद्धा का नाम रिया रोमानी हैं. इस फिल्म के पहले पोस्टर में इंडिया गेट दिखाया गया औऱ बारिश.
1 1/2 weeks to go! Trailer out 10th April at 11.30 am!!! #HalfGirlfriend @mohit11481 @chetan_bhagat @arjunk26
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		



 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
