कांच के टूटने से अपशकुन
ऐसी बहुत सी घटनाएँ है जिनके घटित होने पर उसे अपशगुन से जोड़ दिया जाता है. ऐसा ही होता है कि कांच के टूटने से अपशकुन होता है . सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश है जो कांच के टूटने को अपशगुन मानते है. लेकिन क्या सच में कांच के टूटने से अपशकुन होता है या फिर ये सिर्फ सुनी सुनाई बातें है. तो चलिए आज जानते है कांच के टूटने से अपशकुन होता है या नहीं. दरअसल ये मान्यता सैकड़ों सालों से चली आ रही है की कांच के टूटने से अपशकुन होता है.
ऐसा कहा जाता है रोमन लोगो ने ही कांच का सबसे पहले आविष्कार किया था, जिसके बाद से कांच के टूटने का अपशगुन यूरोप में ही सबसे पहले शुरू हुआ. इसके बाद इस बात को चीन, अफ्रीका और भारत के लोग भी मानने लगे की कांच के टूटने से अपशगुन होता है. हालाँकि भारत में कांच के टूटने को अपशगुन इसलिए माना जाता है क्योंकि भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि कांच में आत्मा को कैद करने की शक्ति होती है. और कांच टूटने से वो आत्मा स्वतंत्र हो जाती है और वो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन इसके पीछे भी कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं है ये तो बस चल आ रही कहानी ही है.