अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए पहचानी हजाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा से जुड़े कई रहस्य से आज भी पर्दा नहीं उठ पाया है. जैसे की रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है. जबकि उनके पूर्व पति मुकेश अग्रवाल की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद से रेखा ने किसी से शादी नहीं की थी.
देखिये शाहरुख़, सैफ, शाहिद जैसे बॉलीवुड सितारों की शादी की फ़ोटो

हंटरवाली कंगना रनौत की ये तस्वीर देखना मना है
हाल ही में यासिर ओसमान की किताब से रेखा और संजय दत्त की गुप्त शादी के खुलासे से पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया है. यासिर की किताब “Rekha The Untold Story” के अनुसार, 1984 में आयी डफिल्म ‘ज़मीन आसमान’ की शूटिंग के वक़्त रेखा और संजय के बिच नजदीकियां आयी. फिल्म ख़त्म होने तक दोनों एक दुसरे के प्यार में पागल हो चुके थे. फिल्म ख़त्म होते ही दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा ली थी.
जिसकी भनक आज तक किसी को नहीं है. संजय के अलावा रेखा का नाम हमेशा से अमिताभ बच्चन से भी जुड़ता रहा है. लेकिन अमिताभ के जीवन में जया के आने के बाद से रेखा अकेली हो गयी थी. इसी वजह से वह संजय के इतने करीब जा पहुची थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal