
सड़क किनारे पेशाब करने का चलन भारत में काफी पुराना है लेकिन लोग नहाते समय स्वीमिंग पूल, नदी और शावर के नीचे तक यूरिन कर डालते हैं। अगर आपसे कोई कहे कि वो कहीं भी नहाते वक्त यूरिन कर देता है तो आपको कैसा लगेगा। आप नाक भौं सिकोड़ेंगे लेकिन हकीकत में आप भी कई बार ऐसा करते हैं।
आप मानें या ना मानें लेकिन ज्यादातर लोग नहाते समय बाथरूम में पेशाब करना पसंद करते हैं।बचपन से हमें मां-बाप सिखाते हैं कि मल-मूत्र हमेशा टॉयलेट में जाकर करना चाहिए, साफ जगह पर पेशाब करना गलत बात होती है।
आप मां-बाप की बात को सही भी मानें तो लोगों के इस बदलते व्यवहार को नकार भी नहीं सकते। लोगों द्वारा नहाते वक्त बाथरूम या नदियों में किए जा रहे पेशाब को आप गलत या सही जो भी मानें यह आप पर है कि आप इसको किस नजर से देखते हैं। लोग नहाते वक्त यूरिन करना क्यों पसंद कर रहें हैं इसके कई कारण हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
