इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव की काफी चर्चा है। हाल ही में पहले चरण का चुनाव पूरा हुआ है, जिसमें मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। चुनाव आयोग देश की जनता को वोट डालने और जागरूक करने के लिए अक्सर फिल्मी सितारों का भी
साथ लेता रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को चुनाव आयोग ने बड़ी जिम्मेदारी दी।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग ने कार्तिक आर्यन को मध्यप्रदेश का यूथ आइकन चुना है। जिसके द्वारा वह चुनाव से पहले राज्य की जनता और युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करते दिखाई देंगे। साथ ही उनके वोट के महत्व को भी बताते नजर आएंगे।
सूत्रों की मानें तो सामान्य प्रचार से चुनाव आयोग युवाओं को वोट करने लिए ठीक से जागरूक नहीं कर पा रहा, जिसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन को मध्यप्रदेश का यूथ आइकन चुना है, ताकि राज्य के युवा उनसे प्रेरित होकर वोट डालने के लिए घर से निकलें।
गौरतलब है कि 29 अप्रैल से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू होंगे। पता हो कि कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं, इसलिए देश के युवाओं और जनता से संबंध स्थापित करना उनके लिए और भी आसान होगा। बीते दिनों आई उनकी फिल्म ‘लुका छिपी’ की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हुई। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं।
बात करें कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म की तो वह इन दिनों फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बीते दिनों फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। लव आजकल के सीक्वल का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं।