कायली जेनर को लोगों ने कीपिंग अप विथ द कार्दशियन्स सीरीज में बड़े होते देखा है और अब ये हसीना इतनी फेमस और बड़ी हो गयी है की जल्द ही खुद का रियलिटी शो लाइफ ऑफ काइली करने जा रही है. इस शो की घोषणा के बाद कायली की बहनों को इस बात से थोड़ी तो जलन हो रही होगी कि कायली उन सब की परछाई से निकलकर खुद अपने शो की स्टार बनने वाली है.
क्या होगा अगर सेलेना को छोड़ देंगे वीकेंड वैसे यो यह परिवार हमेशा से ही एकजुट रहा है और फेमिली मेंबर्स की सफलता असफलता दोनों में ही शरीक रहा है लेकिन अब कायली को इस शो के घोषणा के बाद जितनी अटेंशन मिल रही है उससे तो जाहिर है कि किम कार्दशियन, कॉर्टनी कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन को थोड़ी बहुत तो ईर्ष्या होगी।
वैसे यो यह परिवार हमेशा से ही एकजुट रहा है और फेमिली मेंबर्स की सफलता असफलता दोनों में ही शरीक रहा है लेकिन अब कायली को इस शो के घोषणा के बाद जितनी अटेंशन मिल रही है उससे तो जाहिर है कि किम कार्दशियन, कॉर्टनी कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन को थोड़ी बहुत तो ईर्ष्या होगी।
अपने फिगर के चलते लाखों दिलों को धड़का रही है कायली, देखिए फोटोज
इन बहनो ने कॉर्टनी एंड ख्लो टेक मियामी, कॉर्टनी एंड किम टेक न्यू यॉर्क और ख्लो एंड लामर जैसे स्पिन ऑफ शो किये हैं लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई बहन खुद का सोलो शो करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार महीनों से इस शो के बारे में बाते हो रही है और पूरी फेमिली इस शो को लेकर बहुत खुश और उत्साहित नजर आ रही है. काइली और केंडल जेनर वास्तव में इस फैमिली की अगली पीढ़ी हैं जो इस फेमिली की शोहरत को और आगे लेकर जाएगी। इस पूरी फेमिली को हमेशा से ही फेन्स का बहरपुर प्यार मिला है और उनके फेन्स कायली के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल तो फेन्स कीपिंग अप विथ द कार्दशियन्स का जम कर आनंद उठा रहे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
