सैमसंग कंपनी का यह टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 है जो गैलेक्सी टैब S2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे 580 डॉलर करीब 39,000 रुपए की कीमत पर पेश किया जाएगा। इसका मतलब इसमें स्टाइलिस फंक्शनालिटी होगी।
फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 9.7 इंच की 2048×1536 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्पले स्क्रीन होगी। 2015 में 8 इंच और 9.7 इंच स्क्रीन वाले गैलेक्सी टैब एस2 के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। गैलेक्सी टैब S3 में 32GB इंटरनल मेमोरी होगी और यह कैटेगरी 6 एलटीई डाउनलोड स्पीड के लिए 4G सपोर्ट के साथ आएगा। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 820 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस होगा।
टाटा लोंच कर रही है एक नई कार जो चलेगी हवा से, जानिए इसकी खूबियां
टैबलेट-
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 12 MP का रियर व 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर काम करेगा। इस नए सैमसंग टैबलेट की एक और खासियत इसका महज 5.6 मिलीमीटर पतला होना जिसकी वजह से यह एक स्लिम टैबलेट है। आपको बता दें कि गैलेक्सी टैब S2 8 और गैलेक्सी टैब एस2 9.7 टैबलेट सिर्फ 5.6 मिलीमीटर पतले हैं जो इनकी बड़ी खासियत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal