बता दें कि उन्होंने मेल्टिंग पॉट भी बनाया था, जो काफी उच्च तापमान पर भी नहीं पिघलता. - मार्गा फॉलस्टिच को हल्के लेंस 'एसएफ 64' के अविष्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें 1973 में सम्मानित भी किया गया. ये है रहस्यमयी रेगिस्तान, जानें- यहां क्यों अपने आप खिसकते हैं पत्थर - रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने कई ग्लास सम्मेलनों में व्याख्यान दिए और यात्राएं की. - उनका निधन 1998 में मेन्ज में 82 वर्ष की आयु में हो गया.

कौन हैं मार्गा फॉलस्टिच, जिन पर बना है आज का गूगल डूडल जाने

सर्च इंजन गूगल ने जर्मन ग्लास केमिस्ट मार्गा फॉलस्टिच की 103वीं जयंती पर उनका डूडल बनाया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. वह वैश्विक ग्लास विनिर्माण कंपनी ‘शॉट एजी’ की पहली महिला कार्यकारी अधिकारी थीं. यह यूरोप में ऑप्टिकल और टेक्निकल स्पेशियलिटी ग्लासेज में बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.बता दें कि उन्होंने मेल्टिंग पॉट भी बनाया था, जो काफी उच्च तापमान पर भी नहीं पिघलता.  - मार्गा फॉलस्टिच को हल्के लेंस 'एसएफ 64' के अविष्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें 1973 में सम्मानित भी किया गया.  ये है रहस्यमयी रेगिस्तान, जानें- यहां क्यों अपने आप खिसकते हैं पत्थर  - रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने कई ग्लास सम्मेलनों में व्याख्यान दिए और यात्राएं की.  - उनका निधन 1998 में मेन्ज में 82 वर्ष की आयु में हो गया.

जानें- मार्गा के जीवन से जुड़ी कई बातें…

– मार्गा का जन्म 16 जून 1915 को हुआ था. उन्होंने ‘शॉट एजी’ के साथ 44 साल तक काम किया.

– फॉलस्टिक ने अपने करियर की शुरुआत ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली एक कंपनी में बतौर ग्रेजुएट असिस्टेंट रूप में की.

– रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेजुएट असिस्टेंट से करियर की शुरुआत करने के बाद वह पहले टेक्निशियन बनीं और उसके बाद साइंटिफिक असिस्टेंट और वैज्ञानिक बनीं.

– इस दौरान मार्गा ने 300 से अधिक अलग-अलग तरह के ऑप्टिकल ग्लास पर काम किया, जिनमें से 40 ग्लास उनके नाम पर पेटेंट हैं.

बता दें कि उन्होंने मेल्टिंग पॉट भी बनाया था, जो काफी उच्च तापमान पर भी नहीं पिघलता.

– मार्गा फॉलस्टिच को हल्के लेंस ‘एसएफ 64’ के अविष्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें 1973 में सम्मानित भी किया गया.

– रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने कई ग्लास सम्मेलनों में व्याख्यान दिए और यात्राएं की.

– उनका निधन 1998 में मेन्ज में 82 वर्ष की आयु में हो गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com