देहरादून: दून आने वाली ट्रेनों का समय सुधरने का नाम नहीं ले रहा। स्थिति ये है कि कोहरे के कारण आए दिन ट्रेनें अपने निर्धारित समय की देरी से दून पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को भी कई ट्रेनें दून लेट पहुंची। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद से आने वाली लिंक पांच घंटे पांच मिनट, हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट, दिल्ली से आने वाली नंदा देवी एक घंटे 10 मिनट, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट लेट पहुंची। देहरादून से भी काठगोदाम एक्सप्रेस को देरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन रात दस बजकर 55 मिनट पर जाती है, लेकिन इसे 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया।