इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र के फाइनल मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हराते हुए एटलेटिको डि कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया। अंतिम समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। जिसके बाद मैच को अतिरिक्त समय तक ले जाया गया।
अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में मैच का परिणाम निकला। जिसे एटलेटिको डि कोलकाता ने 4-3 से अपने नाम किया।
इसके पहले हाफ टाईम के अंत तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई थी। लेकिन हाफ टाईम से चंद मिनट पहले ही मोहम्मद रफी ने शानदार गोल कर अपनी टीम केरल ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में एटलेटिको डि कोलकाता की तरफ से नजान ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया था।
इस तरह से एटलेटिको डी कोलकाता ने केरल ब्लास्टर्स को हराकर 2014 में हुए आईएसएल-3 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
इस खिताबी मुकाबले में सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन, आईएसएल अध्यक्ष नीता अंबानी और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल जैसी कई बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की हैं।
क्रिकेटर सौरव गांगुली के स्वामित्व वाली कोलकाता टीम का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के स्वामित्व वाली केरल के खिलाफ ट्रेक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है, लेकिन इस वक्त केरल ब्लास्टर्स अपने घर में लगातार छह मैच जीत चुकी है। इन दोनों के बीच अभी तक खेले गए सात मैचों में कोलकाता ने 4 जबकि केरल ने 1 मैच जीता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal