महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गणेशोत्सव त्योहार पर भी कोरोना का संकट छा गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस साल सादगी से गणेश उत्सव मनाने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव सादगी से मनाने का दायरा भी हम सभी को मिलकर तय करना पड़ेगा, क्योंकि अभी संकट टला नहीं है। बता दें कि इस साल 22 अगस्त को गणेशोत्सव है।
बृहस्पतिवार को गणेशोत्सव के मद्देनजर कानून और सुव्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य में गणेशोत्सव सामाजिक चेतना कार्यक्रम आयोजित करके सादगी से मनाया जाए।
इसलिए गणेशोत्सव भी एक दायरे में रहकर मनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमेशा की तरह इस बार गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से नहीं मनाया जा सकता है। कोरोना के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानी बरतनी होगी। लेकिन इसका भी ध्यान रखा जाए कि कोई परंपरा खंडित न हो।’