कैसा है itel Flip One फीचर फोन

itel ने बीते कुछ दिनों पहले पहला फ्लिप फोन लॉन्च किया है। यह कीपैड वाला स्मार्टफोन Flip One के नाम से पेश किया गया है, जिसमें चार्जिंग के लिए Type-C, ब्लूटूथ सपोर्ट और प्रीमियम लेदर डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको इस फीचर फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। itel बजट स्मार्टफोन मार्केट में देश की प्रमुख कंपनी है। यहां हम आपके डिटेल में itel Flip One फोन की परफॉर्मेंस और फीचर्स के बार में जानकारी दे रहे हैं।

डिजाइन और लुक

itel Flip One फोन के नाम से पता चलता है कि फ्लिप फंशनैलिटी के साथ आता है। आज कल यह फीचर हाई एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन में दिया जाता है। हालांकि, इसका फ्लिप मैकेनिज्म वैसा नहीं है ये बस फोन को फ्लिप करता है, जिससे कीपैड और डिस्प्ले वाला हिस्सा बंद हो जाता है। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा डिस्प्ले प्रोटेक्शन को मिलती है। इसके साथ ही फोन के बैक में प्रीमियम लेदर टेक्चर सपोर्ट मिलता है।

फीचर और खूबियां

itel Flip One के डिजाइन को देखें तो कंपनी ने इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह फोन ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो स्मार्टफोन और डिजिटल डिटॉक्स के लिए सेकेंडरी फोन की तलाश में है। यह फोन बेसिक फीचर्स जैसे इंटरनेट कनेक्टिविटी, एसएमएस, कॉलिंग और कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। यानी ये आपको स्मार्टफोन की कमी महसूस नहीं होने देगा।

आइटेल के इस फोन का डिजाइन यूजर सेंट्रिक है। इस फोन को एक हाथ से आसानी से कंट्रो किया जा सकता है। फोन काफी लाइटवेट है। हालांकि, इसकी बिल्ड क्वालिटी कुछ निराश करती है। इस फोन में आपको Bluetooth का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के चलते यूजर्स हेंडफ्री के साथ इसे कंट्रोल कर सकते हैं।itel Flip One फोन में कंपनी ने नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर आपको करीब दो दिन तक का बैकअप ऑफर करती है। इसके साथ ही इनपुट के लिए की-पैड दिया गया है, जो ग्लास डिजाइन के साथ आता है। यह फोन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में म्यूजिक प्लेयर, एफएम रेडियो और वीडियो प्लेयर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

खरीदें या नहीं

itel Flip One फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। यह की-पैड के साथ आता है जो लुक में किसी फोल्डेबल फ्लिप फोन जैसा दिखाई देता है। अगर आप ट्रेंडिंग डिजाइन वाले सेकेंडरी फोन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह फीचर फोन फ्लिप डिजाइन के साथ बेसिक फीचर्स सपोर्ट करता है, जिसे बजट प्राइस में खरीदा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com