मोदी लगातार दूसरी बार 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ से पहले पीएम मोदी की कैबिनेट में संभावति मंत्रियों के नामों की चर्चा तेज हो गई है. इस बार मोदी कैबिनेट में जेडीयू और एआईएडीएमके के कोटे से भी मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के मद्देनजर यहां से भी कुछ लोगों को मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/2017_8image_18_27_41799977021aug-2-ll-600x330.jpg)