एजेंसी/ देखा गया है कि अभी इस शुक्रवार को जो भारतीय फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है उसके बाद उनका जादू पूरी तरह से दर्शकों के दिलो दिमाग पर चल नहीं पाया है. खबरों के मुताबिक इस शुक्रवार को रिलीज हुई भारतीय फिल्में कोई जादू नहीं छोड़ पा रही हैं। जबकि हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका सिविल वार’ ने अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है।
पिछले दिनों रिलीज हुई ‘द जंगल बुक’ के बाद अब कैप्टन ‘अमेरिका सिविल वार’ ने भारतीयों फिल्मों को बड़ा झटका दिया है। देखा गया है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शरमन जोशी कि फिल्म कि 1920 लंदन ने पहले वीकएंड पर 7 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ रिलीज हुई सनी लियोनी की ‘वन नाइट स्टैंड’ सिर्फ 2.25 करोड़ की कमाई कर सकी है। सनी लियोनी के बोल्ड सीन को लेकर फिल्म की काफी चर्चा थी लेकिन फिल्म दर्शकों पर जादू ना चला सकी।
सबसे बड़ा झटका मनोज बाजपेयी की ट्रैफिक को लगा है। फिल्म को समीक्षकों ने तो खूब सराहा है लेकिन कमाई पहले तीन दिन में सिर्फ 2 करोड़ की कर सकी है। हॉलीवुड कि फिल्म ”कैप्टन अमेरिका सिविल वार” ने सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए 37.68 करोड़ की कमाई की है।