विदेशी मुल्क से आई एक लड़की जो ठीक से हिंदी भाषा नहीं जानती हैं वो आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
कैटरीना, हर एक फिल्म में अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। कभी वो राजनीति में एक सादे रोल में दिखती है तो कभी ज़िन्दगी मिलेगी न दोबारा में बाइक्स पर स्टंट्स करती हैं। कैटरीना ने अपनी ज़्यादातर फिल्मों में ‘किसिंग’से परहेज नहीं किया है, जिसके चलते आज वो बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी को टक्कर दे रही हैं।
1.फितूर
कुछ समय पहले रिलीज़ हुई ‘फितूर’ में तो कैटरीना ने सारी सीमाओं को ही लांघ दिया। फिल्म भले ही चल नहीं पायी हो, लेकिन इनके हॉट किस की चर्चा हर जगह रही। इतना ही कैटरीना और आदित्य के इंटिमेट सीन ने काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
2.ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
यह बॉलीवुड के बेस्ट किसिंग सीन में से एक हैं जिसमे काफी ड्रामा था। कैटरीना बाइक पर सवार होकर अपने प्यार का इज़हार करने ॠतिक रोशन से मिलती हैं। मिलने का बाद वो किस के जरिये अपने ज़ज्बातों को बयान करती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को काफी इंटेंस स्मूच करते हैं।
3.जब तक हैं जान
कैटरीना कैफ और शाहरुख़ खान को जोड़ी को फिल्म ‘जब तक हैं जान’ में खूब पसंद किया गया था। इतना ही नहीं बादशाह खान ने अपने नो किसिंग पालिसी को इस फिल्म में तोड़ दिया। फिल्म में कैटरीना कैफ द्वारा शाहरुख़ खान को किए गए किस ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी।
4.धूम 3
इनके ‘कमली मूव्स’ को भले ही किसी ने नोट नहीं किया हो, लेकिन इनके और आमिर के हॉट किस को कोई कैसे भूल सकता हैं। दोनों ने अपने प्यार को एक किस के ज़रिए ज़ाहिर किया था।
5.न्यूयॉर्क
कैटरीना और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ आतंकवाद जैसे मुद्दे को बयान करती हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी प्रेमिका का रोल निभाया हैं जो किस अपने प्रेमी की काली यादों को भुलाने की कोशिश करती हैं। इस फिल्म में जॉन और कैटरीना के बीच के रोमांटिक सीन को कैसे भूल सकता हैं और इस पर इनका हॉट किस सोने पर सुहागा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal