अमेरिका समर्थित सेना ने सीरिया के डेर अल-जोर प्रांत में आईएस (इस्लामिक स्टेट) आतंकियों के कब्जे से पहले प्राकृतिक गैस क्षेत्र को मुक्त करा लिया है। प्राकृतिक गैस भंडार वाले बड़े क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने इस महीने की शुरू में अभियान चलाया था।

सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के कमांडर अहमद अबू खावला के मुताबिक इस अभियान के तहत कोनोको गैस क्षेत्र को कुर्दिश और अरब आतंकियों से मुक्त करा लिया गया है।
बता दें कि कोनोको प्राकृतिक गैस क्षेत्र का नाम अमेरिकी कंपनी के नाम पर रखा गया है क्योंकि इसकी खोज अमेरिकी कंपनी ने की थी। यहां कंपनी का एक संयंत्र भी लगा है जिससे लोगों के घरों में रसोई गैस की आपूर्ति होती है।
गौरतलब है कि डेर अल-जोर प्रांत में इस्लामिक स्टेट का मुकाबला सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज, सीरियाई सेना और उसके सहयोगी कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal