आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से बगैर शर्त माफी मांगी थी।
वहीं मंगलवार को ड्रग्स के मुद्दे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मिले आप के प्रदेश प्रधान व सांसद भगवंत मान ने मजीठिया को ड्रग्स सरगना बता सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी।
भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा और डॉ. बलबीर सिंह ने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
भगवंत मान के अनुसार उन्होंने सीबीआइ जांच में ड्रग माफिया के सरगना बिक्रम सिंह मजीठिया को शामिल कर सख्त कार्रवाई पर जोर दिया।
ड्रग माफिया के विरुद्ध गठित एसटीएफ की ओर से हाई कोर्ट में पेश जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के साथ-साथ इस जांच रिपोर्ट में शामिल आरोपियों पर बिना और देरी किए कार्रवाई पर जोर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal