केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आनी के निरमंड में चुनावी जनसभा में कहा कि हिमाचल स्वर्ग है। सड़कें अच्छी होती तो यहां का भविष्य बदल जाता। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है। 
भाजपा प्रत्याशी किशोरी लाल सागर उन्हें इस हलके का जो भी काम देंगे, वह उसे पूरा करेंगे। गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछेगा, जिसमें आनी विस क्षेत्र भी शामिल होगा।
हिमाचल में सड़कों पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल्द पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से निजात मिलेगी। देश में बिजली से चलने वाली कार, बाइक और लग्जरी बसें लाई जा रही हैं जो प्रदूषण मुक्त होंगी।
श्रीखंड महादेव के दर्शनों को लोग आना चाहते हैं, लेकिन असुविधाओं के अभाव में कई श्रद्धालु यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। बागा सराहन और कुल्लू से जोड़ने के लिए टनल का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में नेताओं ने जनता की गरीबी हटाने के बजाय अपनी गरीबी हटाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल लड़ाई झगडे़ और भ्रष्टाचार में डूबी रही। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी किशोरी लाल सागर भी मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal