आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और अमिताभ बच्चन का रिश्ता पहले भी चर्चाओं में रहा है। आज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन है और इस मौके पर कुमार विश्वास ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी है।
हालांकि कुमार विश्वास ने जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन को बधाई दी है उसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है। असल में कुमार विश्वास ने उन्हें बधाई देने के लिए जनकवि श्री हरिवंशराय बच्चन के नाम का भी उल्लेख किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ इस तरह बधाई संदेश लिखा, ‘वैविध्यपूर्ण अभिनय-क्षमता द्वारा आधी सदी से समाज को मोहित करते जनकवि श्री हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र @SrBachchan जी को जन्मदिन की सादर बधाई।’बता दें कि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर देश के महान कवियों को श्रद्घांजलि देने के लिए एक सीरीज चलाई थी। जिसमें उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की कविताओं का भी पाठ किया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इसे कॉपीराइट कानून का उल्लंघन बताया था।
अमिताभ बच्चन की इस आपत्ति के बाद कुमार विश्वास ने उन्हें 32 रुपयों का चेक भेज दिया था और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था जिसके बाद इस मामले की सार्वजनिक आलोचना हुई थी।
कुमार विश्वास ने आज जैसे ही अमिताभ बच्चन को बधाई दी तो लोगों ने इस पुराने मामले को लेकर तंज करना शुरू कर दिया। पेश है ऐसे ही कुछ रोचक ट्विट्स…