कुछ खास तरीके गंजेपन छुपाने के आइये जाने

आज कल की बहुत बड़ी समस्या है बालों का झड़ना, आज के युग मे लोग सुंदर दिखना चाहते है वही ये गंजापन उन्हे परेशान कर रहा है। अधिकतर ये परेशानी पुरुषों मे देखा जाता है, छोटे उम्र से ही उनके बाल झड़ना प्रारंभ होने लगते है। 

बालों के झड़ने का खास वजह है कि लोग तरह-तरह के प्रोडेक्ट इस्तेमाल करते है या पानी चेंज होने कि वजह से भी ऐसा होता है लेकिन ऐसे मे अगर तेल और लोशन काम ना करे तो गंजापन साफ दिखाई देने लगता है। अगर आपको भी ये गंजापन साफ दिखाई दे रहा है और कई उपाए भी कर चुके हो जिससे ये गंजापन दूर हो जाए लेकिन आप नाकाम हो गए हो, तो अपनाए कुछ खास तरीके जिससे आपको शर्म महसूस ना हो। आइये जाने पुरुष किस तरीके से गंजापन छुपा सकते है।    

ले एक्‍सपर्ट कि राय

आप अपने हेयरस्‍टाइलिस्‍ट के पास जाए वो आपको सही सलाह देंगे। आप अपनी समस्या बताए वो आपके बालो से जुड़ी आपको सलाह देंगे उसे अपनाए क्योंकि हेयरस्‍टाइल ही आपके चेहरे का लूक बढ़ाती है। 

करे विग का प्रयोग 

आप हेयर पीस यानि विग का भी प्रयोग कर सकते है ये भी आपको बहुत मदत करेगा गंजापन दूर करने के लिए। हेयर विग नकली बालो का बना होता जिसे आप अपने स्टाइल के अनुसार चुन सकते है। 

शेव करें
आप अपने सिर पर शेव करे, क्योंकि सिर पर शेविंग करने से बालो की ग्रोथ बढ़ती है। 

करे टोपी का प्रयोग

आप अपना गंजापन छुपने के लिए टोपी का इस्तेमाल कर सकते है ये टोपी आपके गंजेपन को चपाती है साथ ही आपको स्टाइलिश भी बनती है। आज कल 80 प्रतिशत पुरुष टोपी मे नजर आते है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com