नई दिल्ली. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की. वो एकमात्र ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजी के सामने लोहा लेते दिखे. उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. इंग्लैंड के 1000वें टेस्ट में खेली इस पारी की बदौलत जो रूट ने एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि, इस रिकॉर्ड को बनाने के बावजूद वो भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से हार गए.
2058 दिन, 6000 रन
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में अपनी 80 रन के पारी के दौरान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए. डेब्यू से लेकर सबसे तेज 6000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाला कमाल करने वाले रूट वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बल्लेबाज हैं. रूट ने ये फासला 2058 दिन यानी कि 5 साल और 231 दिन में तय किया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
सबसे कम दिन में 6000 टेस्ट रन
दिन बल्लेबाज
2058 रूट
2168 कुक
2192 केविन पीटरसन
2216 डेविड वॉर्नर
2410 एंड्रयू स्ट्रॉस
हालांकि, सबसे तेज 6000 रन तक पहुंचकर भी रूट सचिन से हार गए. और, वो इसलिए क्योंकि वो इस कमाल को करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज नहीं बन सके. सचिन ने रूट से दिन बेशक ज्यादा लिए लेकिन ये करिश्मा उन्होंने उनसे कम उम्र में कर दिया था.
6000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
उम्र बल्लेबाज
26y 313d सचिन तेंदुलकर
27y 043d कुक
27y 214d रूट
27y 323d ग्रीम स्मिथ
28y 217d स्टीव स्मिथ
टेस्ट डेब्यू के बाद से जो रूट सबसे ज्यादा 11 बार 70+ का स्कोर कर चुके हैं और सबसे ज्यादा 8 बार उन्होंने 80+ स्कोर किए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं और इन सभी में उनके नाम 1 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज है. दूसरे लहजे में कहें तो रूट ने बर्मिंघम में टीम इंडिया के खिलाफ 12 वां फइफ्ट प्लस स्कोर जड़ा.