कुछ ऐसे लिपलॉक करते हुए हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं रामायण के राम और सीता
कुछ ऐसे लिपलॉक करते हुए हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं रामायण के राम और सीता

कुछ ऐसे लिपलॉक करते हुए हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं रामायण के राम और सीता

टीवी के फेमस शो रामायण में नजर आने वाले राम और सीता रियल लाइफ में भी कपल है। जी हाँ टीवी चैनल NDTV इमेजिन पर प्रसारित होने वाले शो रामायण में नजर आने वाले राम उर्फ़ गुरमीत चौधरी और सीता उर्फ़ देबिना बनर्जी रियल लाइफ में बहुत ही स्वीट कपल है और डोन्बो के दूसरे से बहुत प्यार करते है और शादी कर चुके है।

अभी हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिसमे दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहें है। जी हाँ इन दिनों ये कपल लंदन में हॉलिडे एन्जॉय कर रहें है और अपनी तस्वीरों को इंस्टग्राम पर शेयर भी कर रहें है।कुछ ऐसे लिपलॉक करते हुए हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं रामायण के राम और सीता

जी अभी हाल ही में देबिना ने एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है And ode to love. साथ ही एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, One of the coldest day and clearly underdressed. But #London I m in love with you #buckinghampalace #travel.

एक फोटो में दोनों बहुत ही शानदार लुक्स में है और उसे शेयर करते हुए लिखा है Some clicks by the lovely।

सभी तस्वीरों में दोनों की जोड़ी कमाल लग रहीं है और दोनों ही बहुत ही आकर्षक दिख रहें है। आप सभी इस बात से भी वाकिफ हो की दोनों कई टीवी शो में नजर आ चुके है वहीँ गुरमीत तो बॉलीवुड में भी नजर आ चुके है।

गुरमीत को आप सभी ने फिल्म कोई आप सा, खामोशियां, मिस्टर एक्स, वजह तुम ही हो, लाली की शादी में लड्डू दीवाना, में देखा ही होगा। अब जल्द ही गुरमीत मूवी पलटन में नजर आने वाले है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com