एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 1 से 1.5 घंटे
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
- 16 डार्क चॉकलेट बिस्किट
- 1 लीटर वनीला आइस क्रीम
- 2 बड़े चम्मच स्ट्रॉबेरी जैम
- 3 बड़े चम्मच ऑरेंज जूस
विधि
– सबसे पहले मध्मय में आंच में एक नॉन स्टिक पैन में स्ट्रॉबेरी जैम और ऑरेंज जूस डालें और मिक्सकर गाढ़ा होने तक पका लें.
– स्ट्रॉबेरी सॉस तैयार है.
– अब एक बाउल में बिस्किट के टुकड़े कर लें.
– इसमें वनीला आइस क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसमें कुछ और बिस्किट तोड़कर डालें.
– इस मिश्रण को एक गहरी तल की प्लेट में डालें और इसे ढककर जमने के लिए फ्रिज में 1 से डेढ़ घंटे के लिए रखें.
– जब आइस क्रीम सेट हो जाए तो इसे स्कूप की मदद से सर्विंग बाउल में निकालें और इसपर स्ट्रॉबेरी सॉस डालकर सर्व करें.
– अब एक बाउल में बिस्किट के टुकड़े कर लें.
– इसमें वनीला आइस क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसमें कुछ और बिस्किट तोड़कर डालें.
– इस मिश्रण को एक गहरी तल की प्लेट में डालें और इसे ढककर जमने के लिए फ्रिज में 1 से डेढ़ घंटे के लिए रखें.
– जब आइस क्रीम सेट हो जाए तो इसे स्कूप की मदद से सर्विंग बाउल में निकालें और इसपर स्ट्रॉबेरी सॉस डालकर सर्व करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
