सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर ने संजय का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए रणबीर ने संजय दत्त का 20 साल की उम्र से लेकर 58 साल तक का लुक लिया है. रणबीर की एक्टिंग से लेकर लुक्स तक की चारों तरफ तारीफ हो रही है लेकिन सलमान खान का इस बारे में ओपिनियन जरा अलग है
सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि यदि फिल्म के बाद वाले हिस्से में संजय दत्त का किरदार खुद संजय ने निभाया होता तो बेहतर होता. सलमान एक इवेंट में अपनी फिल्म रेस-3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. इसी इवेंट में सलमान ने कहा- ‘संजू’ के लिए मुझे लगा कि कोई और क्यों इसे इस हद तक कर रहा है? आखिरी के 8-10 सालों वाला रोल. आप इसके साथ न्याय नहीं कर सकते.
सलमान ने कहा- संजू को खुद आखिरी वाला हिस्सा प्ले करना था. रणबीर कपूर का नाम लिए बगैर सलमान खान ने कहा- मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है. राजकुमार हिरानी एक बहुत संवेदनशील फिल्ममेकर हैं और उन्होंने फिल्म को वैसे ही बनाया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, परेश रावल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला और सोनम कपूर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal