छोटे किसान के समूह (FPO) बन रहे हैं, वैज्ञानिक तरीके से खेती में मदद ली जा रही है. स्टोरेज को बढ़ावा दिया जा रहा है, सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. मछली पालन , डेरी उद्योग सभी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को जोड़ा जा रहा है, खेती की दुनिया मे क्या चल रहा है उसकी रिसर्च हो रही है, जिससे किसानों को मदद मिले.
देश का किसान ऐसे लोगों को पहचान गया है, ये वही लोग हैं जो बरसों तक सत्ता में रहे इनकी नीतियों से किसान का विकास नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री- छोटे किसान को खेत सींचने के लिए न पानी मिलता था न बिजली मिलती थी, जो पैदा करता था उसको बेचने में उसकी हालात खराब हो जाती थी, जिनके साथ ये अन्याय हुआ वैसे किसान 10 करोड़ से ज़्यादा है.
इसलिए किसान की स्थिति नहीं बदली, गरीब किसान और गरीब होता गया. ये बदलना जरूरी था. 2014 में हमारी सरकार बनी और हमने नए संकल्प से काम शुरू किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal