मई माह में किल्लत से बचने के लिए यूपीसीएल ने नियामक आयोग से बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। फिलहाल बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट के करीब चल रही है। अप्रैल महीने में मौसम ने साथ दिया तो बिजली की औसत मांग करीब 4.5 करोड़ यूनिट रही है।
बुधवार को मांग पांच करोड़ यूनिट तक जाने का अनुमान जताया गया है। इस बीच मई में गर्मी बढ़ने के मद्देनजर यूपीसीएल ने नियामक आयोग से 290 मेगावाट बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। यूपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल और मई माह में बिजली की किल्लत हो सकती है।
इसलिए खरीद जरूरी है। हालांकि अप्रैल माह में ज्यादातर आपूर्ति जारी रही है। केवल फर्नेश इंडस्ट्री की कुछ दिन कटौती हुई है। अब नियामक आयोग मई में बिजली खरीद की अनुमति पर विचार कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal