संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों के बाद उस पर अब तक के अपने सबसे कठोर प्रतिबंध लगाए हैं। यह फैसला सर्वसम्मति से किया गया।
प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को 15-0 वोट से पारित किया गया। सुरक्षा परिषद में वीटो का अधिकार रखने वाले चीन के साथ तीन महीने की कठिन वार्ता के बाद इस प्रस्ताव को पारित किया गया।
प्रस्ताव में कहा गया है कि उत्तर कोरिया अपने ‘सभी परमाणु हथियारों और मौजूदा परमाणु कार्यक्रम’ को त्याग दे। प्रस्ताव 2321 के तहत, वर्ष 2017 में उत्तर कोरिया को 7.5 मिलियन टन से अधिक कोयले का निर्यात करने से प्रतिबंधित किया गया है। इस प्रतिबंध से 2015 की तुलना में उत्तर कोरिया के कोयले के निर्यात में 62 फीसदी की कमी आएगी।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत, सामंथा पावर ने कहा कि यह प्रस्ताव 700 मिलियन डॉलर से अधिक की व्यवस्था पर चोट करेगा और उस पैसे में कमी लाएगा जिसे परमाणु और बैलिस्टिक हथियारों पर खर्च किया जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने सभी देशों से प्रस्ताव को लागू करने की अपील की। बान ने कहा, ‘इससे यह स्पष्ट संदेश जाता है कि उत्तर कोरिया को अपनी आगे की उकसाने वाली कार्रवाई को समाप्त करना होगा और अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करना होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal