सिंगापुर की मेजबानी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक मुलाकात हुई. पुरानी तल्खी भूल दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस दौरान दुनिया भर की मीडिया के सामने ट्रंप और किम के चेहरे पर मौजूद मुस्कान देखने लाइक थी. दोनों फिर एक कमरे में पहुंचे और करीब 50 मिनट तक बातचीत की. जहां उनके अलावा सिर्फ अनुवादक मौजूद था. मुलाकात के बाद दोनों बाहर निकले और कैपेला होटल की बालकनी में चहलकदमी की. इसके ठीक बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस मौके पर दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जानिए ऐतिहासिक मुलाकात की 10 बड़ी बातें- 1. 12 सेकेंड तक मिलाया हाथ: रविवार से सिंगापुर में मौजूद ट्रंप और किम आज सुबह अलग-अलग काफिले के साथ सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाए. फोटोग्राफर्स के सामने ट्रंप ने अपना हाथ किम जोंग के कंधे पर रख दिया. इस दौरान उन्होंने एक - दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए. महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात हुई. 2. बाधा पार कर हम यहां हैं: मुलाकात की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह बेहतरीन चर्चा होगी और मुझे लगता है कि यह सफल रहेगी. यह बहुत सफल होगी और हमारे बीच संबंध बेहतरीन होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.'' जिसके बाद किम जोंग ने कोरियाई भाषा में कहा कि पुरानी धारणाएं हमारे मार्ग में बाधा बनी लेकिन हमने इन बाधाओं को पार कर लिया है और आज हम यहां मौजूद हैं. 3. अच्छी मुलाकात: यह पूछे जाने पर कि बातचीत कैसी रही , ट्रंप ने कहा , ‘‘बहुत , बहुत अच्छी. शानदार रिश्ते. किम से कम से कम तीन बार पूछा गया कि क्या वह परमाणु हथियार छोड़ देंगे , इसकी प्रतिक्रिया में वह सिर्फ मुस्कुराए. ट्रंप और किम दोनों ने संक्षिप्त टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि वह और किम ‘‘बड़ी समस्या, बड़ी दुविधा को दूर कर लेंगे’’ और साथ काम करके हम इसका ध्यान रखेंगे. 4. शांति के लिए मुलाकात: किम जोंग उन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आगे चुनौतियां आएंगी लेकिन हम ट्रंप के साथ काम करेंगे. हम इस शिखर वार्ता को लेकर सभी तरह की अटकलों और संदेहों से पार पा लेंगे और मेरा मानना है कि शांति के लिये यह अच्छा है.’’ 5. इसलिए ट्रंप ने पहनी लाल टाइ: उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक किम वास्तव में वार्ता स्थल पर ट्रंप से सात मिनट पहले पहुंच गए थे. ऐसा उन्होंने सम्मान व्यक्त करने के लिये किया क्योंकि यह संस्कृति है , जिसमें युवा बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये उनसे पहले पहुंचते हैं. ट्रंप ने जो लाल टाई पहनी हुई थी वह भी किम के प्रति कुछ सम्मान व्यक्त करने वाली हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं. 6. वन-टू-वन मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. अमेरिका की ओर से ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और फिलीपींस में अमेरिका के राजदूत सुंग किम शामिल थे. 7. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘‘बैरी और पराजित’’ करार दिया और कहा कि ‘‘हम ठीक हो जाएंगे.’’उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने ट्विटर के जरिये इसके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा. 8. किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप रविवार को सिंगापुर पहुंच गए थे और दोनों ने ही सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से अलग-अलग मुलाकातें कीं. दोनों के बीच हुई मुलाकात पर होने वाले खर्च का वहन सिंगापुर की सरकार कर रही है. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने सोमवार को कहा था कि हम होटल का बिल चुकाएंगे. 9. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लंबे समय से तनातनी रही है. उत्तर कोरिया परमाणु बम के परीक्षण और धमकी से पड़ोसी खासकर दक्षिण कोरिया को चौंकाता रहा है. उत्तर कोरिया परमाणु शक्ति के बल पर अमेरिका को भी धमकी देने से नहीं चूकता है. डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों में तल्खी और बढ़ी. दोनों नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई. 10. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने रविवार को कहा था कि किम वार्ता के दौरान ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ और ‘स्थायी शांति’ के लिये बातचीत को तैयार हैं. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि किम के पास इतिहास रचने का ‘एक मौका ’ है.

किम के लिए ट्रंप ने पहनी लाल टाई, 12 सेकेंड तक मिलाया हाथ, 50 मिनट चली बातचीत, 10 खास बातें

सिंगापुर की मेजबानी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक मुलाकात हुई. पुरानी तल्खी भूल दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस दौरान दुनिया भर की मीडिया के सामने ट्रंप और किम के चेहरे पर मौजूद मुस्कान देखने लाइक थी. दोनों फिर एक कमरे में पहुंचे और करीब 50 मिनट तक बातचीत की. जहां उनके अलावा सिर्फ अनुवादक मौजूद था. मुलाकात के बाद दोनों बाहर निकले और कैपेला होटल की बालकनी में चहलकदमी की. इसके ठीक बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस मौके पर दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जानिए ऐतिहासिक मुलाकात की 10 बड़ी बातें-सिंगापुर की मेजबानी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक मुलाकात हुई. पुरानी तल्खी भूल दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस दौरान दुनिया भर की मीडिया के सामने ट्रंप और किम के चेहरे पर मौजूद मुस्कान देखने लाइक थी. दोनों फिर एक कमरे में पहुंचे और करीब 50 मिनट तक बातचीत की. जहां उनके अलावा सिर्फ अनुवादक मौजूद था. मुलाकात के बाद दोनों बाहर निकले और कैपेला होटल की बालकनी में चहलकदमी की. इसके ठीक बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस मौके पर दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जानिए ऐतिहासिक मुलाकात की 10 बड़ी बातें-  1. 12 सेकेंड तक मिलाया हाथ: रविवार से सिंगापुर में मौजूद ट्रंप और किम आज सुबह अलग-अलग काफिले के साथ सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाए. फोटोग्राफर्स के सामने ट्रंप ने अपना हाथ किम जोंग के कंधे पर रख दिया. इस दौरान उन्होंने एक - दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए. महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात हुई.  2. बाधा पार कर हम यहां हैं: मुलाकात की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह बेहतरीन चर्चा होगी और मुझे लगता है कि यह सफल रहेगी. यह बहुत सफल होगी और हमारे बीच संबंध बेहतरीन होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.'' जिसके बाद किम जोंग ने कोरियाई भाषा में कहा कि पुरानी धारणाएं हमारे मार्ग में बाधा बनी लेकिन हमने इन बाधाओं को पार कर लिया है और आज हम यहां मौजूद हैं.  3. अच्छी मुलाकात: यह पूछे जाने पर कि बातचीत कैसी रही , ट्रंप ने कहा , ‘‘बहुत , बहुत अच्छी. शानदार रिश्ते. किम से कम से कम तीन बार पूछा गया कि क्या वह परमाणु हथियार छोड़ देंगे , इसकी प्रतिक्रिया में वह सिर्फ मुस्कुराए. ट्रंप और किम दोनों ने संक्षिप्त टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि वह और किम ‘‘बड़ी समस्या, बड़ी दुविधा को दूर कर लेंगे’’ और साथ काम करके हम इसका ध्यान रखेंगे.  4. शांति के लिए मुलाकात: किम जोंग उन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आगे चुनौतियां आएंगी लेकिन हम ट्रंप के साथ काम करेंगे. हम इस शिखर वार्ता को लेकर सभी तरह की अटकलों और संदेहों से पार पा लेंगे और मेरा मानना है कि शांति के लिये यह अच्छा है.’’  5. इसलिए ट्रंप ने पहनी लाल टाइ: उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक किम वास्तव में वार्ता स्थल पर ट्रंप से सात मिनट पहले पहुंच गए थे. ऐसा उन्होंने सम्मान व्यक्त करने के लिये किया क्योंकि यह संस्कृति है , जिसमें युवा बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये उनसे पहले पहुंचते हैं. ट्रंप ने जो लाल टाई पहनी हुई थी वह भी किम के प्रति कुछ सम्मान व्यक्त करने वाली हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं.  6. वन-टू-वन मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. अमेरिका की ओर से ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और फिलीपींस में अमेरिका के राजदूत सुंग किम शामिल थे.  7. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘‘बैरी और पराजित’’ करार दिया और कहा कि ‘‘हम ठीक हो जाएंगे.’’उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने ट्विटर के जरिये इसके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा.  8. किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप रविवार को सिंगापुर पहुंच गए थे और दोनों ने ही सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से अलग-अलग मुलाकातें कीं. दोनों के बीच हुई मुलाकात पर होने वाले खर्च का वहन सिंगापुर की सरकार कर रही है. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने सोमवार को कहा था कि हम होटल का बिल चुकाएंगे.  9. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लंबे समय से तनातनी रही है. उत्तर कोरिया परमाणु बम के परीक्षण और धमकी से पड़ोसी खासकर दक्षिण कोरिया को चौंकाता रहा है. उत्तर कोरिया परमाणु शक्ति के बल पर अमेरिका को भी धमकी देने से नहीं चूकता है. डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों में तल्खी और बढ़ी. दोनों नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई.  10. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने रविवार को कहा था कि किम वार्ता के दौरान ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ और ‘स्थायी शांति’ के लिये बातचीत को तैयार हैं. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि किम के पास इतिहास रचने का ‘एक मौका ’ है.

1. 12 सेकेंड तक मिलाया हाथ: रविवार से सिंगापुर में मौजूद ट्रंप और किम आज सुबह अलग-अलग काफिले के साथ सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाए. फोटोग्राफर्स के सामने ट्रंप ने अपना हाथ किम जोंग के कंधे पर रख दिया. इस दौरान उन्होंने एक – दूसरे से कुछ शब्द कहे और उसके बाद होटल के पुस्तकालय के गलियारे में चले गए. महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात हुई.

 

2. बाधा पार कर हम यहां हैं: मुलाकात की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह बेहतरीन चर्चा होगी और मुझे लगता है कि यह सफल रहेगी. यह बहुत सफल होगी और हमारे बीच संबंध बेहतरीन होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.” जिसके बाद किम जोंग ने कोरियाई भाषा में कहा कि पुरानी धारणाएं हमारे मार्ग में बाधा बनी लेकिन हमने इन बाधाओं को पार कर लिया है और आज हम यहां मौजूद हैं.

3. अच्छी मुलाकात: यह पूछे जाने पर कि बातचीत कैसी रही , ट्रंप ने कहा , ‘‘बहुत , बहुत अच्छी. शानदार रिश्ते. किम से कम से कम तीन बार पूछा गया कि क्या वह परमाणु हथियार छोड़ देंगे , इसकी प्रतिक्रिया में वह सिर्फ मुस्कुराए. ट्रंप और किम दोनों ने संक्षिप्त टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि वह और किम ‘‘बड़ी समस्या, बड़ी दुविधा को दूर कर लेंगे’’ और साथ काम करके हम इसका ध्यान रखेंगे.

 

4. शांति के लिए मुलाकात: किम जोंग उन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आगे चुनौतियां आएंगी लेकिन हम ट्रंप के साथ काम करेंगे. हम इस शिखर वार्ता को लेकर सभी तरह की अटकलों और संदेहों से पार पा लेंगे और मेरा मानना है कि शांति के लिये यह अच्छा है.’’

5. इसलिए ट्रंप ने पहनी लाल टाइ: उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक किम वास्तव में वार्ता स्थल पर ट्रंप से सात मिनट पहले पहुंच गए थे. ऐसा उन्होंने सम्मान व्यक्त करने के लिये किया क्योंकि यह संस्कृति है , जिसमें युवा बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये उनसे पहले पहुंचते हैं. ट्रंप ने जो लाल टाई पहनी हुई थी वह भी किम के प्रति कुछ सम्मान व्यक्त करने वाली हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं.

6. वन-टू-वन मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. अमेरिका की ओर से ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और फिलीपींस में अमेरिका के राजदूत सुंग किम शामिल थे.

7. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘‘बैरी और पराजित’’ करार दिया और कहा कि ‘‘हम ठीक हो जाएंगे.’’उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने ट्विटर के जरिये इसके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा.

8. किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप रविवार को सिंगापुर पहुंच गए थे और दोनों ने ही सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से अलग-अलग मुलाकातें कीं. दोनों के बीच हुई मुलाकात पर होने वाले खर्च का वहन सिंगापुर की सरकार कर रही है. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने सोमवार को कहा था कि हम होटल का बिल चुकाएंगे.

 

9. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच लंबे समय से तनातनी रही है. उत्तर कोरिया परमाणु बम के परीक्षण और धमकी से पड़ोसी खासकर दक्षिण कोरिया को चौंकाता रहा है. उत्तर कोरिया परमाणु शक्ति के बल पर अमेरिका को भी धमकी देने से नहीं चूकता है. डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों में तल्खी और बढ़ी. दोनों नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई.

10. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने रविवार को कहा था कि किम वार्ता के दौरान ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ और ‘स्थायी शांति’ के लिये बातचीत को तैयार हैं. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि किम के पास इतिहास रचने का ‘एक मौका ’ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com