नई दिल्ली इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत काले धन का खुलासा न करने वालों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब आईटी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज करेगा, जिन्होंने आईडीएस स्कीम में काले धन का खुलासा नहीं किया था।
दूसरी तरफ, आईडीएस के तहत हुई फाइलिंग्स की जांच पूरी कर ली गई है। सोर्सेज के मुताबिक इस स्कीम के तहत 65,250 करोड़ रुपए ही जमा हुए हैं और इस अमाउंट में अब कोई इजाफा होना न के बराबर है।
काले धन का खुलासा करने के लिए शुरू की गई आईडीएस स्कीम अब खत्म हो चुकी है। स्कीम के तहत काले धन का खुलासा न करने वालों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारना शुरू कर दिया है। हाल ही में डिपार्टमेंट ने एक आईडीएस पार्टिसिपेंट के घर पर छापा मारकर 30 करोड़ काला धन बरामद किया था।
कोलकाता के इस मामले में बिजनेसमैन ने आईडीएस के तहत 3 करोड़ रुपए का खुलासा किया था, लेकिन 30 करोड़ रुपए उसने छुपा कर रखे थे। आईटी की रेड में ये धन सामने आया।