तहसील कालसी के राजस्व पुलिस क्षेत्र ग्राम मैहसासा में आसमान में दो ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। सोशल मीडिया पर ड्रोन देखे जाने की सूचना पर लोग एक दूसरे से जानकारी लेने के लिए संपर्क करते दिखे।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रात्रि में तहसील कालसी के राजस्व पुलिस क्षेत्र गांगरौ के ग्राम मैहसासा के ऊपर किसी व्यक्ति ने आसमान में दो ड्रोन उड़ते दिखाई देने पर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ग्राम मैहसासा की ग्राम पंचायत क्यारी की प्रशासक निधि नौटियाल ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी मिली थी। उन्होंने ग्राम प्रहरी के माध्यम से राजस्व पुलिस को सूचना दी है।
राजस्व पुलिस के उप निरीक्षक गांगरौ मुन्ना सिंह कंडारी ने बताया की ग्राम प्रहरी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की गई। लेकिन जांच में कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आया। ग्राम प्रहरी को सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
