एजेंसी/ स्टाकहोम : स्वीडन पुलिस ने कार में यौन सम्बन्ध बनाने वाले जोड़ों को चेतावनी दी है कि कार में सेक्स करने से पहले कार के हैण्ड ब्रेक लगाना न भूलें. पुलिस ने ट्विटर पर हादसे के बारे में बताया कि कुछ दिनों पहले स्वीडन टैंटो माउंट पर खड़ी कार में एक जोड़ा यौन सम्बन्ध बना रहा था, लेकिन हैड ब्रेक नहीं लगे होने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इसी कारण स्वीडन पुलिस ने यह चेतावनी जारी की है. सुरक्षा पहले सभी स्तरों पर. मालूम हो कि स्वीडन के पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर हास्यपूर्ण पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. इनके ट्विटर अकाउंट को 65 हजार से अधिक लोग फालो करते हैं.
पिछले माह ही एक नाबालिग को बिना लाइसेंस कार चलाते पकड़ा तो पुलिस ने उसका खूब मजाक उडाया. पुलिस ने ट्विट किया “फर्जी लाइसेंस के साथ किसी को धोखा देने की कोशिश करना अच्छा नहीं है. यह बेवकूफी है, क्योंकि तुम्हारे लाइसेंस पर लिखा है कि तुम्हारा जन्म 30 फरवरी को हुआ है.”