मधु विहार इलाके में कार में बैठी एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उषा (59) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उषा परिवार के साथ जगतपुरी इलाके में रहती थीं।

उनके पति का सुबह मैक्स अस्पताल में डायलिसिस होना था। वह पति के साथ कार से घर से निकलीं। पटपड़गंज मैक्स अस्पताल के पास पति शनि मंदिर में दर्शन के लिए चले गए।
इस दौरान उषा कार में बैठीं रहीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दो पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। हत्या की वजह अभी साफ नहीं है। मधु विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal