बिग बॉस सीजन 11 अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में उपमा सिंह ने घर में लगभग तीन महीने बिताने वाले आकाश और उसे तल्लीनता से फॉलो करने वालीं पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी से घर के तीन सिलेब्रिटी प्रतिभागियों शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान पर उनकी राय जानी। हिना सेल्फ ऑब्सेस्ड (आत्म मुग्ध) हैं। उसमें वैसी बात है कि मैं-मैं-मैं। वह एक गेम शो में जीतने के लिए आई हैं और इसके लिए वह हर एक चीज कर रही हैं, जो उनको जीत की ओर ले जाए। इस बीच में कई बार वह इंसानियत भूल जाती हैं। हिना के सफर से मैं ज्यादा खुश नहीं रही हूं।
हिना को मैं पहले से नहीं जानती थी, उसे मैंने बिग बॉस में ही देखा है। शो में बहुत सारी बातें ऐसी हुईं, जो उन्होंने बोली और फिर मुकर गईं। बहुत बार उन्होंने आग लगवाई है। झगड़ा करवाया है। मैं यह भी महसूस करती हूं कि प्रियांक की दोस्ती हिना से नहीं होती, तो उसका सफर थोड़ा अलग रहता। कभी-कभी मुझे हिना अच्छी भी लगी हैं, क्योंकि एकाध टास्क को छोड़कर उन्होंने बाकी टास्क शिद्दत से किए हैं। अपनी जान लगा दी है। मेरे लिए वह बहुत इंप्रेसिव नहीं रही हैं, लेकिन वह मजबूत बनकर खड़ी रही हैं और मुझे ऐसे दमदार लोग अच्छे लगते हैं।
विकास को मैं पहले से जानती हूं। उनके शो में जाने के टाइम मुझे लगा था कि वह दो महीने टिक जाएं, तो बहुत है। मुझे नहीं लगा था कि वह हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, हिना खान जैसी बड़ी-बड़ी सिलेब्रिटीज के बीच इतना उभरकर सामने आएंगे। वह मास्टरमाइंड बनेंगे, यह तो मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था। शुरू में विकास और शिल्पा शो में स्टेज पर जाते ही झगड़ने लगे, तो मुझे लगा कि आए-हाए ये क्या है? ये लोग जाते ही शुरू हो गए।
फिर शिल्पा ने पांच हफ्ते जैसे विकास को टॉर्चर किया और विकास काफी टूटे, उसके बाद भी विकास ने कोई बदतमीजी नहीं की। मुझे वहां वह अच्छे लगने लगे। तब मुझे विकास के लिए बुरा लगने लगा कि यह उनके साथ क्या हो रहा है? फिर जिस मजबूत तरीके से वह उठकर आए और जिस तरह मास्टरमाइंड का खिताब हासिल किया है, टास्क जीते, शिल्पा शिंदे से दोस्ती की, उनके लिए अपना जैकेट खराब किया, इन सबसे वह बहुत अच्छे दिखाई दिए। बीच में जब वह इतने टूटे थे कि शो छोड़कर जाने को कह रहे थे, वहां मुझे वह नहीं अच्छे लगे थे। एक आदमी, जिसने टेलिविजन में इतना काम किया है, वह ऐसे हार मानता हुआ नहीं अच्छा लग रहा था। वहां मुझे थोड़ी मायूसी हुई थी, बाकी उनका सफर मुझे बहुत अच्छा लगा है।