कानपुर-लखनऊ रूट पर पटरी चटकने का सिलसिला थमा नहीं है। गुरुवार की सुबह सहजनी क्रासिंग के पास पटरी टूटने से रेल यातायात बाधित हो गया। पीछे के स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया गया, गंगाघाट स्टेशन पर करीब चालीस मिनट तक पुष्पक एक्सप्रेस खड़ी रही। रेलवे कर्मियों ने पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेनों को धीमी गति से गुजारना शुरू कराया है।
गुरुवार की सुबह सहजनी क्रासिंग के पास डाउन लाइन पर सुबह करीब पौने सात बजे पटरी टूटी देखकर पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन सुजीत कुमार गुप्ता ने मेट और फिर रेल पथ के अवर अभियंता को जानकारी दी। इसके बाद लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को गंगा घाट स्टेशन पर रोका गया। पीछे आ रही सभी टे्रनों को भी रोकने के निर्देश दिए गए। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और पटरी की मरम्मत शुरू की। करीब चालीस मिनट बाद रेल यातायात सामान्य कराया गया। सबसे पहले पुष्पक एक्सप्रेस को धीमी गति से गुजारा गया। अस्थाई मरम्मत के चलते ट्रेनों को काशन देकर निकाला जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal