कानपुर में टकराई राजधानी एक्सप्रेस,चलती ट्रेन से कूदे लोग

कानपुर: दिल्ली-हावड़ा रूट पर कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई है। ट्रेन की टक्कर ट्रैक पर पहले से खड़ी पेट्रोलिंग ट्राली से टकरा गई।

img_20161203110714-1

इसके बाद राजधानी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। रूमा स्टेशन के निकट गंगागंज के पास डाउन लाइन पर पेट्रोलिंग ट्राली से राजधानी एक्सप्रेस टकरा गई। गनीमत रही कि ट्राली को देख चालक ने पहले से ही ट्रेन की गति धीमी कर दी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के आधे घंटे बाद इंजन का परीक्षण कर ट्रेन को रवाना किया गया।
delhi-dibrugarh-rajdhani-derailment
लगभग सोलह घंटे देरी से चल रही कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस (12302) सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे चली। रूमा स्टेशन से आगे बढ़ते ही चालक को उसी ट्रैक पर पेट्रोलिंग ट्राली पर सवार लोग नजर आए, जिसके बाद उसने स्पीड पर कंट्रोल करना शुरू कर दिया।
lucknowkanpur
इसी दौरान ट्राली से निरीक्षण कर रहे रेल पथ निरीक्षक केके सिंह व चार सहयोगियों की उसी ट्रैक पर आ रही ट्रेन पर नजर पड़ी तो सभी जान बचाने के लिए कूद कर भागे।
दोपहर 2.38 बजे तेज आवाज के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्राली से टकरा गई। इसके बाद चालक ने ट्रेन रोक दी। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। तकनीकी दल के पहुंचने के बाद इंजन को सुरक्षित पाया गया। इसके आधा घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
 रूमा स्टेशन मास्टर आलोक कश्यप ने बताया कि गेट नंबर 74 के पास घटना हुई। कोहरे के कारण ट्रेन की गति कम थी। चालक ने दोपहर 3.05 बजे इसकी सूचना दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीडब्ल्यूआई व ट्राली मैन कानपुर से करबिगवां तक ट्रैक का निरीक्षण कर रहे थे। यह लोग गलती से उसी ट्रैक पर आ गए होंगे।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com