दिनों दिन कोरोना वायरस आक्रामक होता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की मौतों की रफ्तार भी नहीं थम रही है। गुरुवार को कोरोना से 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की मृत्युदर बढ़कर 2.59 फीसद हो गई है, जो प्रदेश में मेरठ के बाद सर्वाधिक है। वहीं, 364 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 365 स्वस्थ हुए हैं, जिसमें 64 कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। 301 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21769 हो गया है, उसमें से 565 दम तोड़ चुके और 16363 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 4838 बचे हैं।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से 11 की मौत हो गई है। उसमें अधिकतर मरीजों को कोरोना के संक्रमण के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। इसमें यशोदा नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, न्यू आजाद नगर निवासी 37 वर्षीय पुरुष, किदवई नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष, बर्रा निवासी 62 वर्षीय महिला, काकादेव निवासी 58 वर्षीय पुरुष, नौबस्ता निवासी 60 वर्षीय महिला, शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय महिला, गोविंद नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष, गांधी ग्राम निवासी 72 वर्षीय पुरुष, जूही पीली कॉलोनी 60 वर्षीय महिला व बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय पुरुष हैं। इन मरीजों को मधुमेह, हाइपरटेंशन, निमोनिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस ङ्क्षसड्रोम, सेप्टीसीमिया और सांस की गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। इनमें से हैलट के कोविड अस्पताल में सात, कांशीराम संयुक्त अस्पताल में तीन, सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में दो, एक की नारायणा मेडिकल कॉलेज व एक मरीज की दूसरे जिले में इलाज के दौरान मौत हो गई।
होम आइसोलेशन में 10 हजार से अधिक स्वस्थ
जिले में होम आइसोलेशन में जाने वाले 10562 संक्रमित अब तक स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। होम आइसोलेशन के बाद से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। वहीं कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती होकर इलाज कराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या पांच हजार का आंकड़ा पार करके 5801 हो चुकी है।
सर्वाधिक मृत्युदर वाले जिले
2.63 फीसद मेरठ
2.59 फीसद कानपुर
1.88 फीसद वाराणसी
1.67 फीसद गोरखपुर
1.46 फीसद प्रयागराज
1.30 लखनऊ