लखनऊ.यूपी में अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के भाई ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जितिन के भाई जयेश प्रसाद ने पत्नी नीलिमा प्रसाद के साथ बीजेपी की औपचारिक तौर पर सदस्यता ली है। इसी महीने होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे अच्छी खबर नहीं माना जा रहा है। बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली थी।
जितिन प्रसाद भी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
– इस बीच कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही जितिन प्रसाद दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के साथ-साथ यह पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी बड़ा झटका होगा। जितिन प्रसाद राहुल गांधी की युवा टीम के अहम सदस्य हैं।
– 2017 का विधानसभा चुनाव शाहजहांपुर की तिलहर सीट से इस बार जितिन प्रसाद ने लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली थी। उनके पिता जितेंद्र प्रसाद यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
2001 में शुरु किया राजनीतिक करियर
– जितिन प्रसाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत साल 2001 में की थी। 2004 में उन्होंने अपने गृह लोकसभा सीट शाहजहांपुर से 14वीं लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। साल 2008 में पहली बार जितिन प्रसाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाए गए थे।
– इसके बाद 2009 में जितिन प्रसाद ने 15वीं लोकसभा चुनाव धौरहरा सीट से चुनाव जीता। जितिन प्रसाद यूपीए- 2 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में केन्द्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal