कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने विधायक पद की शपथ लेने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया है। जामताड़ा में भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा था

कि कोई इरफान जीतेगा तो अयोध्या में मंदिर नहीं बनेगा। इसी का जवाब देते हुए इरफान ने कहा कि उन्हें जामताड़ा हिंदू मतदाताओं की बदौलत जीत मिली है। कहा कि उन्होंने जामताड़ा में कई मंदिरों के निर्माण में सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ी तो वहां भी ईंट लेकर जाऊंगा।
मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायकों की बैठक के बाद देर रात वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इरफान ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर भी तंज कसा और कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को वापस भेजेंगे और यहां के लोगों को ही बसाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री बनने की कोई भूख नहीं है। जब पैदा हुआ था तो पिताजी मंत्री थे। मैं सेवा करने के लिए ही कांग्रेस में हूं, किसी पद का लोभ नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal